झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने झबरेड़ा कस्बा के कई मोहल्लों में चुनाव प्रचार किया। कस्बा के मोहल्ला खंदक में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस झबरेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में जीत के बाद विकास कार्यों की बौछार लगा देगी, क्योंकि कांग्रेस लोगों को भिड़ाने की बजाय काम करवाने में विश्वास रखती है। पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत झबरेड़ा के लोग उनका परिवार है। वह अपने परिवार के लिए दिन-रात सेवा करते आए हैं और करते रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो तो वह किसी भी समय सीधे उनसे आकर मिल सकता है। किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस की नीतियों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है। सभी समाज का सम्मान केवल कांग्रेस पार्टी में ही होता है। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी, संजय चौहान, जनार्दन चौधरी, सुमन, स्वाति, राखी, मीनाक्षी, सलमान, शाहरूख व सलीम आदि मौजूद रहे।