नगर पंचायत झबरेड़ा के वार्ड नंबर 3 नागरिकों ने भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र को दिया समर्थ
झबरेडा(दैनिक ग्रामीण तहकीकात)। नगर पंचायत झबरेड़ा में अध्यक्ष पद से भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को वार्ड नंबर – 3 में एक जनसभा के दौरान कहा कि एक पार्टी की ओर से कस्बे का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास को सफल नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हर वर्ग का विकास किया है। आगे भी यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा झबरेडा कस्बे की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया है। कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो आगे भी कस्बे के विकास के लिए कार्य करेंगे। वहीं नगर पंचायत झबरेड़ा वार्ड नंबर-3 के नागरिकों ने मानवेंद्र सिंह को अपना पूर्ण समर्थन दिया और जीत का आशीर्वाद दिया इस दौरान जनसभा में जनसैलाब देखने को मिला।