नगर पंचायत झबरेडा से हजारों कार्यकर्ताओं की संख्या में कांग्रेस किरण चौधरी ने किया नामांकन
दुष्यंत शर्मा
झबरेड़ा नगर पंचायत से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार किरण चौधरी ने आज हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रुड़की ब्लॉक में पहुंचकर अपना नामांकन सौंपा। खंड विकास कार्यालय से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने किरण चौधरी जिंदाबाद, पूर्व विधायक चौ० यशवीर सिंह जिंदाबाद, डॉ. गौरव चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये। इससे पूर्व झबरेड़ा में अपने आवास पर भारी भीड़ को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरण चौधरी ने सभी से चरण छू कर आशीर्वाद मांगा और कहा कि जो भी जिम्मेदारी आप मुझे देंगे, उसका भलीभांति निर्वहन करते हुए जनसमस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करूंगी। कस्बे में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जायेगा। साथ ही कहा कि मातृशक्ति की जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें वह घर-घर जाकर सुनेंगी और उनका हल निकालेंगी। इस मौके पर सर्वसमाज के लोगों ने अपने हाथ खड़े कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान बोलते हुए पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह ने कहा कि आपकी बेटी, बहू, आपके बीच में रहकर कार्य करेगी। सभी लोग इनका सहयोग करें। इसके साथ ही डॉ. गौरव चौधरी ने भी तमाम लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि किरण चौधरी को भारी बहुमत से जिताकर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर आसीन करें, कस्बे के लोग हमारा परिवार है और मिल-जुलकर नगर पंचायत के कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा। नामांकन के दौरान श्रीमति किरण चौधरी, श्रीमति सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक चौ यशवीर सिंह, डॉ गौरव चौधरी, गन्ना समिति के उप-चेयरमैन मुकेश चौधरी, विकास चौधरी हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।