Express Sadhna प्रधान संपादक दुष्यन्त शर्मा
सहारनपुर/ उत्तर प्रदेश
आज
रुड़की निवासी वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य राजकुमार कौशिक जी ने सहारनपुर के खजूर वाला गांव जाकर बीमार भूदेव का हालचाल जाना प्रताप मदद के लिए दी ₹11000 की धनराशि और सर समाज के लोगों से बालक भूदेव के लिए बढ़-चढ़कर योगदान करने का आह्वान किया बालक भूदेव को अपनी गोद में लेकर ज्योतिष आचार्य श्री कौशिक ने कहा कि अगर भारत के 1 करोड लोग मात्र ₹20 की धनराशि इस पुनीत कार्य में खर्च कर दें तो एक बालक की जान बचाई जा सकती है और आने वाले समय में यह बालक देश के विकास में अपना क्या योगदान देगा यह भविष्य के गर्भ में है उन्होंने कहा कि भारत में लगभग डेढ़ सौ करोड़ लोग निवास करते हैं और बड़े-बड़े निशुल्क कार्यक्रम चलाते हैं दान देते हैं कॉलेज खोलते हैं शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य किए जाते हैं ऐसे में अगर भूदेव के लिए अपना थोड़ा सा समय दे दें मात्र ₹20 की धनराशि और अपने परिचितों से भूदेव के लिए उसकी बीमारी को शेयर कर दें तो साथियों यह काम आसान हो जाएगा उनके साथ केशव कुमार और रोहित का वरिष्ठ समाजसेवी साथ रहे।