रुड़की/हरिद्वार
प्रधान संपादक दुष्यन्त शर्मा
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गैस गोदाम में तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। धमाका होने की प्राथमिक जांच में मामला शार्ट सर्किट का आया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया गया है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पनियाला रोड पर स्थित छवि गैस गोदाम है, जिसके बाहरी और एक चौकीदार का कक्ष भी है, जहां दोपहर के समय चौकीदार मेहरबान का 13 वर्षीय पुत्र शदब अंदर गया था, तभी अचानक तेज धमाका हो गया और वह बच्चा चिल्लाता हुआ जब बाहर आया, तो उसके दोनों हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। धमाके की आवाज से गोदाम की दीवारें भी भरभरा कर गिर पड़ी, हालांकि घटना के समय केबिन में कोई गैस सिलेंडर मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था, लेकिन इस घटना के बाद बच्चा सुरक्षित था। हादसे के बाद लोग मौके की ओर दौड़े और घायल बच्चे को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी पाकर एसपी देहात भी पहुंचे, उन्होंने बताया कि मामले की जांच हो रही है और धमाका किस कारण हुआ, यह भी पड़ताल की जा रही है।
जहां हादसा हुआ, वह गैस का गोदाम है और वहां हर समय सैकड़ों सिलेंडर मौजूद होते हैं। घटना की आंच अगर अंदर रखे सिलेंडर तक पहुंच जाती, तो एक बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था।