Express Sadhna प्रधान संपादक दुष्यन्त शर्मा
रुड़की/हरिद्वार नगर के वैशय समाज द्वारा रुड़की अग्रवाल वैश्य धर्मशाला में गणमान्य लोगों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा की वैशय समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की और चेतावनी दी गई जब तक नगर विधायक प्रदीप बत्रा वैश्य समाज से खुले मंच पर सामूहिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक वैशय समाज उन्हें माफ नहीं करेगा और जब जब मौका मिलेगा प्रदीप बत्रा को उसकी औकात बताने का काम करेगा प्रेस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी वरुण गोयल ने कहा कि वैशय समाज प्रदीप बत्रा की रहनुमाई पर नहीं चलता जब समाज प्रदीप बत्रा को विधायक बना जानता है तो उसे गिराने का काम भी समाज कर सकता है आज विधायक प्रदीप बता द्वारा पूरे समाज को गाली देते हुए बनिए की दुकान बताया अगर उसकी मेयर गौरव गोयल से कोई जाति दुश्मनी थी तो वह गौरव गोयल को संबोधित करता ना कि पूरे अग्रवाल समाज को और पूरा समाज इकट्ठा होकर भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं से भी चर्चा करेगा और अगर पार्टी नेताओं ने नहीं सुनी तो समाज बीजेपी को भी सबक सिखाने का काम करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक गोयल विकास बंसल अमित अग्रवाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे